तुम से नैना मिला के कन्हैया भजन लिरिक्स - Tum Se Naina Mila Ke Kanhaiya Bhajan Lyrics
तुम से नैना मिला के कन्हैया भजन लिरिक्स
तुम से नैना मिला के कन्हैया
हुआ दीवाना सारा ज़माना
है जादू क्या नजरो में तेरी
राज अब तक किसी ने न जाना
तेरा पर्दा हटे मुुुख से मोहन
लुट ले चुप के से सब का ये मन,
तेरी चितवन पे मन जिसका अटका
हुआ अपनों से खुद वो बेगाना
तेरे नैना बरे रस के प्याले
सब पी कर हुए मतवाले
प्यास लग जाए तेरे मिलन की
फिर मुश्किल है इसको बुजाना,
तेरी याद में रेहते है ऐसे
प्रेम का रोग लग जाए जैसे
दिल कहता है फिर हर किसी का
क्या गजब तुमसे नजरे मिलाना
इक मैं भी हुई तेरी पागल
बांके नैनो में दिल मेरा घ्याल
गोपाल के बांके बिहारी
तेरे चरणों में मेरा ठिकाना
तुम से नैना मिला के कन्हैया
हुआ दीवाना सारा ज़माना
है जादू क्या नजरो में तेरी
राज अब तक किसी ने न जाना
तुम से नैना मिला के कन्हैया भजन लिरिक्स
Tum Se Naina Mila Ke Kanhaiya Bhajan Lyrics Hindi
Singer :- Sanjay Soni
Lyrics :- Baba Gopali pagal
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें